Holi-Holika-Dahan-Pooja in India-holi-2022
दोस्तों यह त्योहार नरसिंह भगवान एवं उनके भक्त प्रहलाद की कहानी पर मनाया जाता है माना जाता है कि नरसिंह भगवान के भक्त प्रहलाद को होलिका नामक राक्षसी मारने की कोशिश कर रही थी ।
जैसे ही वह राक्षसी होलिका बनाकर उस पर चलने की कोशिश की तब ऐसा माना जाता था कि होलिका जो कि राक्षसी थी उसे वरदान मिला था कि वह आग में नहीं जा सकती ।
परंतु उस आग में प्रहलाद बच गए तथा होलिका जल गई इससे भगवान नरसिंह ने प्रहलाद को बचाया प्रहलाद एक विष्णु भगवान के बहुत बड़े भक्त थे ।
और सत्य का साथ देते थे माना जाता है कि इस दिन सभी बुरी आत्माएं तथा बुरी चीज है सर से उतार कर होलिका में डाल देनी चाहिए यह पूरा एक पूजन विधि द्वारा होता है।
होलिका दहन शुभ मुहूर्त-Holi dahan pooja
17 मार्च 2022 को होलिका दहन की पूजा होना है इसका शुभ मुहूर्त रात 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक बताया गया है।
होलिका दहन पूजा
होलिका दहन की पूजा शुभ मुहूर्त 17-March-2022 रात 9 से 10 बजे के बीच में प्रारंभ करना चाहिए।उस दिन पहले स्नान करके भगवान नरसिंह तथा भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए।
पूजा करने के लिए फूल, फल, धूप, अगरबत्ती, अक्षत, रोली, चंदन, हल्दी, कुछ मीठा, हो सके तो खोया/khoa, हलवे आदि से पूजा करें।
रात में जहां होलिका दहन होना है वहां हल्दी कुमकुम से टीके हुए गोबर के बड़कुले एवं पांच प्रकार के अनाज लेकर अपने ऊपर से सात बार उतार कर होलिका में दहन कर देना चाहिए।
माना जाता है कि ऐसा करने से सुख समृद्धि तथा धन की प्राप्ति होती है। एवं ऊपरी बालाओं से भी छुटकारा मिलता है।
0 Comments