Ticker

1/random/ticker-posts

नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन यूक्रेन के परिस्तिथियों पर वार्तालाप करेंगेलाल

 

India-australia vartalaap

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विपक्षी शिखर सम्मेलन होने वाला है जिस पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्टाक मॉरिसन और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी शामिल होंगे।


शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्टॉक मॉरिसन ने कहा कि 21 तारीख की होने वाले वीडियो शिखर सम्मेलन में यूक्रेन की स्थिति और हिन्द प्रशांत क्षेत्र पर इसके प्रभाव पर बातचीत करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के  शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय व्यापार , निवेश बढ़ाने और दोनों देशों के लिए आर्थिक समस्याओं से निकलने और विकास का समर्थन करने के लिए नए आर्थिक और विकास के  अवसर पैदा करने सहित कई मुद्दों पर वार्तालाप होने  की उम्मीद है । 

यह शिखर सम्मेलन रक्षा क्षेत्र , विज्ञान और प्रौद्योगिकी , और प्रमुख खनिजों और हरित ऊर्जा  के मामलों में  द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित हो सकता है।

 उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों में रूस की सैन्य भागीदारी , यूक्रेन की स्थिति , भारत - प्रशांत क्षेत्र पर इसके प्रभाव और म्यांमार मुद्दे पर चर्चा होगी । 

मॉरिसन ने कहा , " ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आपसी समझ और विश्वास , लोकतंत्र को कायम रखने की प्रतिबद्धता और हिंद - प्रशांत क्षेत्र के विकास के लिए एक पारदर्शी , साझा दृष्टिकोण पर आधारित मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं । " इससे पहले दिन में , विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता अरिंदम बक्सी ने गुरुवार को शिखर सम्मेलन की घोषणा की । 
पिछले कुछ वर्षों में भारत- - ऑस्ट्रेलिया संबंधों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments